नई दिल्ली। 26 जनवरी की हिंसा के दौरान नांगलोई में मंगलवार को दिल्ली पुलिस के सिपाही से कथित तौर पर वायरलेस सेट छीनने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। आउटर दिल्ली के पुलिस उपायुक्त ने कहा, “व्यक्ति से वायरलेस सेट बरामद किया गया है। वह पहले 2019 में दिल्ली के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज तीन मामलों में शामिल था।”
पुलिस ने कहा कि 26 जनवरी को किसानों की रैली के दौरान भड़की हिंसा में प्रदर्शनकारियों ने ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों से पिस्तौल, गोला बारूद और यहां तक कि टीयर गैस गन्स छीन लीं।
प्रदर्शनकारी किसानों द्वारा प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली के बाद गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसक झड़पों में कम से कम 394 पुलिस कर्मी और कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए।
कई प्रदर्शनकारियों ने भाले और तलवार लेकर पुलिसकर्मियों पर हमला किया, जिसके बाद घायलों को राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया।