अल्मोड़ा के पेटशाल गांव के शिव मंदिर में 4 महीने से एक समुदाय विशेष आदमी बाबा बनकर रह रहा था
ग्रामीणों को शक होने पर आधार कार्ड मांगा तो वह उत्तरप्रदेश के अंगारा का वकील पुत्र खिल्लों निकला
स्थानीय लोगो का कहना है पहले लवजिहाद, लैंडजिहाद, जनसंख्याजिहाद के बाद अब मंदिर जिहाद हो रहा
वकील को पता लगा तो वह फरार हो गया, अब स्थानीय हिंदू नेताओं ने धौलछाना थाने में मामला दर्ज कराने के लिए ज्ञापन दिया
आख़िर कैसे हमारे मंदिर को 4 महीने तक ये लोग साधु बनकर रह गया ?
मामले में एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि पुलिस जगह-जगह सत्यापन अभियान चला रही है। सत्यापन अभियान में और अधिक तेजी लाई जाएगी।
" "" "" "" "" "