खटौली गांव में जल भराव की समस्या से नाराज ग्रामीणों ने एसडीएम से लगाई गुहार,गंदा पानी एकत्रित होने के कारण गांव में फैल रही है लगातार बीमारियां
प्रशांत त्यागी, देवबंद।
स्वच्छता अभियान को लेकर केंद्र सरकार भले ही ग्रामीण क्षेत्र में करोड़ों रुपए पानी की तरह बह रही हो, लेकिन लापरवाह अधिकारियों के चलते स्वच्छता मिशन अभियान को पलीता लगता नजर आ रहा है।
नागल विकासखंड क्षेत्र के गांव खटौली में स्वच्छता अभियान को पलीता लगता नजर आ रहा है। ग्रामीणों ने पंचायत विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि बीते एक वर्ष से जलभराव होने कारण गांव में बीमारियों का प्रकोप रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रामीण नूरहसन, संजय त्यागी, कृष्ण दत्त, बिट्टू त्यागी आदि ने बताया कि उनके द्वारा तहसील, पंचायत विभाग समेत अन्य विभाग के अधिकारियों को लिखित में प्रार्थना पत्र देते हुए जल भराव की समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई थी, लेकिन एक वर्ष जीतने के बाद भी समस्या से निजात तो दूर जल भराव की समस्या पहले से ज्यादा हो गई है। बरसात के समय में तो पूरे रास्ते पर कई-कई फिट पानी भरने के कारण लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही जल भराव की समस्या को लेकर प्रशासन द्वारा सख्त कदम नहीं उठाए गए तो पूरे गांव के लोग लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने को बाध्य होंगे। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन के अलावा एसडीएम देवबंद से जल्द से जल्द जल भराव की समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई है।
वर्जन…..
ग्रामीणों की शिकायत का संज्ञान लिया जा रहा है। पंचायत और राजस्व विभाग की टीम को गांव में बेचकर रिपोर्ट मांगी गई है। जल्द ही समस्या का निस्तारण करा दिया जाएगा।
अंकुर वर्मा, एसडीएम देवबंद।
प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "