शामली। उत्तर प्रदेश पीसीएस जे परीक्षा उत्तीर्ण कर सिविल जज बनने बनने वाली वाल्मीकि समाज की नेहा कैसला और उनके माता पिता को मुजफ्फरनगर से आए वाल्मीकि समाज के लोगो ने प्रशस्त्री पत्र और बुके देकर सम्मानित किया।
आपको बता दें कि नेहा कैसला वाल्मीकि ने उत्तर प्रदेश की पीसीएस जे परीक्षा उत्तीर्ण कर और सिविल जज बनकर वाल्मीकि समाज का नाम रोशन किया है और उन्होंने अपने माता पिता तथा परिजनों के सपने को साकार किया है।साथ ही सिविल जज में चयनित हुई नेहा के पिता रमेश चंद कैसला और माता रूपा को बुके देकर सम्मानित किया गया, और उनके सहयोग तथा मेहनत को नमन किया गया।

सिविल जज बनी नेहा कैसला और उनके माता पिता को सम्मानित व अभिनंदन करने वालो में मनोज सौदाई एडवोकेट, रविन्द्र बेनिवाल पूर्व प्रधान, मनुप्रिय मजदूर, सुधीर पार्चा, प्रेम प्रकाश सुधा, रजनीश सौदाई, रोहित चड्ढा, घनश्याम पारचा, जितेंद्र चंद्रा, नानक चंद, आदि मौजूद रहे।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *