बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर कम और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. पत्नी आलिया के साथ-साथ अपने भाईयों के साथ भी उनके रिश्ते अच्छे नहीं हैं. कुल मिलाकर नवाज की निजी जिंदगी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. हाल ही में नवाज अपनी बीमार मां को देखने के लिए भाई के वर्सोवा वाले बंगले पर पहुंचे लेकिन फिर भी वह अपनी मां का मुंह नहीं देख सके और उल्टे पैर वापस लौट गए. ऐसा क्यों हुआ हम आपको बताते हैं.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों खराब दौर से गुजर रहे हैं. पहले भाई शमास नवाब सिद्दीकी और अब दूसरे भाई फैज़ुद्दीन के साथ भी उनकी अनबन जगजाहिर हो गई है. नवाज अपनी बीमार मां महरूनिसा से मिलने अपने के दूसरे भाई फैज़ुद्दीन के घर 2 मार्च को पहुंचे थे, लेकिन एक्टर को उनकी मां से मिलने नहीं दिया गया.
फैजुद्दीन ने एक्टर घर में आने की नहीं दी इजाजत!
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीती रात नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी बीमार चल रही मां से मिलने मुंबई के वर्सोवा स्थित भाई फैज़ुद्दीन के बंगले पर पहुंचे. अपनी मां से मिल पाते इससे पहले उनके भाई फैजुद्दीन ने उन्हें घर में घुसने से रोक दिया. सिर्फ भाई ही नहीं उसकी मां के केयरटेकर ने भी उन्हें रोक दिया.
भाई ने भाई से क्या कहा?
फैजुद्दीन ने साफ कह दिया कि उनकी मां की तबीयत ठीक नहीं है और वह किसी से मिलना नहीं चाहती हैं. फैजुद्दीन द्वारा घर में नहीं घुसने देने के बाद नवाज वापस लौट आए. बताया जा रहा है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी देहरादून से कल आने वाले थे. मगर मां की तबीयत खराब होने की वजह से वो जल्दी ही आ गए.
शमास ने भाई पर लगाया था इल्जाम
कुछ दिनों पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई ने शमास नवाब सिद्दीकी एक इंटरव्यू के दौरान उनके बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि एक्टर लोगों को छोड़ देते हैं. साथ ही उन्होंने इल्जाम लगाया था कि नवाज ने अपने किसी भी भाई का करियर बनाने में मदद नहीं की. शमास ने कहा था कि वो दिखाना चाहता था कि मैं ही सबकुछ हूं. लेकिन उनसे बेहतर एक्टर कोई नहीं है. वो हमारा ख्याल रखते हैं लेकिन उन्होंने किसी भाई का करियर बनाने में मदद नहीं की. वो हमारे लिए प्रॉपर्टी खरीदते हैं, लेकिन जैसी उसकी इमेज है उससे वो एकदम अलग है. वो मुश्किल इंसान है. वो लोगों को छोड़ देता है- आलिया और मैं इस बात के दो उदाहरण हैं.
नवाज ने भाईयों को किया मालामाल
नवाजुद्दीन ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में स्थित बुढ़ाना गांव की जमीन चुपचाप अपने भाईयों के नाम कर दी. एक्टर ने अपने हिस्से की पैतृक संपत्ति की पावर ऑफ अटॉर्नी एक भाई के नाम की है. इसके अलावा संपत्ति की वसीयत भी 3 भाईयों के नाम कर दी.
" "" "" "" "" "