राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए की बिहार में छापेमारी
औरंगाबाद जिले में नक्सली को लेकर चल रही है छापेमारी।
नक्सलियों की अवैध गतिविधियों को लेकर राज्य के पांच स्थानों पर तलाशी अभियान ।
च यह मामला पहली बार 7 अगस्त, 2023 को दर्ज किया गया था ।
जांच एजेंसी ने 26 सितंबर, 2023 को इसे फिर से दर्ज किया था ।
एनआईए ने जेहानाबाद, गया और औरंगाबाद जिलों में की है छापेमारी।
सीपीआई द्वारा संचालित आतंकवादी वित्तपोषण नेटवर्क के सिलसिले में छापेमारी की है।
यह कार्रवाई नक्सली गतिविधियों के खिलाफ एजेंसी की बढ़ती कार्रवाई का हिस्सा है।
" "" "" "" "" "