अनुज त्यागी/राजसत्ता पोस्ट
मुज़फ्फरनगर।गांव खरड़ निवासी BSF में जवान अमित कुमार में ड्यूटी के दौरान हादसे में हुए शहीद, मिली जानकारी के अनुसार अमित कुमार पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद जिले के फरक्का इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में सीमापार से हो रही तस्करी के प्रयास को रोकने के क्रम में नौका का संतुलन बिगडऩे से गुरुवार देर रात भागीरथी नदी की उफनती धारा में गिर गए थे वह 115वीं बटालियन में तैनात थे,खोजबीन अभियान के दौरान आज सुबह अमित कुमार का शव बंगलादेश से मिला है
गांव खरड़ निवासी अभिषेक ने बताया है शहीद जवान अमित का पार्थिव शरीर कल रविवार सुबह तक गांव पहुच जाएगा और अंतिम संस्कार गांव खरड़ में ही होगा,शहीद अमित कुमार अपने पीछे अपनी पत्नी बबीता दो बेटी औऱ एक बेटे को छोड़ गए है ,अमित के पिताजी चन्द्रपाल किसानी करते है और अमित का भाई भीम सिंह सेना में है वही अमित के शहीद होने की जानकारी मिलने पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है और अमित के सहादत होने की खबर से गांव क्षेत्र में शोक फेल गया है,स्थानीय सांसद केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान अमित के परिजनों के संपर्क में थे और लगातार सूचना गांववासियों को तक पहुचा रहे थे।
" "" "" "" "" "