इटावा लोकसभा सीट से भाजपा सांसद डॉक्टर रामशंकर कठेरिया को एमपी एमएलए कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई,हो सकती है लोकसभा सदस्यता रद्द
इटावा लोकसभा सीट से भाजपा सांसद डॉक्टर रामशंकर कठेरिया को एमपी एमएलए कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई ,हो सकती है लोकसभा सदस्यता रद्द।।@BJP4India @INCIndia @RahulGandhi @samajwadiparty pic.twitter.com/7X7S2BKjBP
— Anuj Tyagi (@AnujTyagi8171) August 5, 2023
आगरा: इटावा लोकसभा सीट से भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया को न्यायालय ने दो साल के कारावास और पचास हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई,
आगरा में टोरेंटो अधिकारी के साथ मारपीट के मामले में एमपी एमएलए कोर्ट से सुनाई सजा,
रामशंकर कठेरिया ने कहा कि राजनैतिक मुकदमा था सजा के खिलाफ करेंगे अपील,
राहुल गांधी की तरह रामशंकर कठेरिया की लोकसभा की सदस्यता भी हो सकती है रद्द।
सौरभ द्विवेदी
इटावा