मेडिकल स्टोर स्वामी की गोली मारकर हत्या

मृतक ने मरने से चंद मिनट पहले दिया बयान, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

प्रशांत त्यागी, सहारनपुर। संवाददाता

देवबंद।अज्ञात लोगों द्वारा मेडिकल स्टोर स्वामी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। फायरिंग से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सहारनपुर से चंडीगढ़ ले जाते दौरान रास्ते में मेडिकल स्वामी ने दम तोड़ दिया।

देवबंद के करंजाली गांव निवासी 38 वर्षीय नरेश सैनी पुत्र ऊदल सिंह मकबरा चौक पर मेडिकल स्टोर चलाता है। सोमवार रात करीब 8 बजे वह मेडिकल स्टोर बंद कर बाइक द्वारा वापस घर लौट रहा था। जैसे ही वह स्टेट हाइवे स्थित फ्लाई ओवर के पिलर 77 के निकट पहुंचा तो अचानक उस पर फायरिंग हो गई। पेट में गोली लगने से नरेश गंभीर घायल हो गया। गोली की आवाज से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

मृतक ने मरने से चंद मिनट पहले दिया बयान-वीडियो वायरल

कोतवाली प्रभारी पीयूष दीक्षित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी हासिल करते हुए घायल को सरकारी अस्पताल भिजवाया। जहां से उसे नाजुक हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। देर रात्रि की सहारनपुर से चंडीगढ़ ले जाते दौरान नरेश की मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी पियूष दीक्षित का कहना है कि इलाज के लिए घायल को पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया था। लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

सोमवार की देर रात्रि मेडिकल स्वामी नरेश को गोली मारने के बाद से ही आरोपियों की तलाश में पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम लगातार छापामारी कर रही है। वही नरेश द्वारा मरने से कुछ मिनट पहले ही पुलिस को वीडियो में एक बयान दिया है। जिसमें उसने अपने ऊपर गोली चलाने वाले लोगों के नाम पुलिस को बताए हैं। एसएसपी ने बताया पूरे प्रकरण में आरोपियों की तलाश की जा रही है जल्द ही हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

प्रशांत त्यागी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *