सुल्तानपुर,दिनांक 28 अगस्त 2024 को सुल्तानपुर कस्बे में भरत ज्वेलर्स के यहां दिन दहाड़े डकैती करने वाले गिरोह के सदस्यों से दिनाक 05-09-2024 को प्रातः 03-25 पर हुई मुठभेड़

घटना में शामिल डकैतों से एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक डीके शाही व पुलिस उपाधीक्षक विमल सिंह की टीम से मिशीरपुर पुरैना में मुठभेड़ ।

घटना में शामिल मुख्य आरोपियों में से 1 लाख के इनामी बदमाश मंगेश यादव पुत्र राकेश यादव निवासी ग्राम अगरौरा थाना बक्शा , जनपद जौनपुर एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़

मुठभेड़ में बुरी तरह घायल अवस्था में मंगेश को निकट सीएचसी भदाईयां इलाज हेतु भेजा गया,

मौके से एक पिस्टल 32 बोर व कारतूस , तमंचा 315 बोर, एक मोटरसाइकिल सुपर स्पेलेंडर व डकैती से सम्बन्धित आभूषण भी बरामद

घायल अभियुक्त मंगेश पर पूर्व से दर्जनों मुक़दमे

अपडेट

UP-सुल्तानपुर ज्वैलरी लूटकांड के आरोपी 1 लाख के इनामी अपराधी मंगेश यादव को एस टी एफ ने सुल्तानपुर के हनुमानगंज बाजार के पास एक मुठभेड़ में मार गिराया है.

जौनपुर निवासी मंगेश यादव आज सुबह 4 बजे वाराणसी लखनऊ हाईवे पर एसटीएफ से उस वक़्त टकराया जब वो बाइक से जौनपुर भागने की फिराक में था।
एस टी एफ ने उसका पीछा किया और हाईवे पर हनुमानगंज बाजार के पास मुठभेड़ हूई जिस में मंगेश मारा गया।उसके पास से एक पिस्टल और तमंचा व बाइक बरामद हुई है ।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *