नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज पदभार ग्रहण करेंगे। वह दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) मुख्यालय में पद का कार्यभार संभालेंगे।
गैर गांधी अध्यक्ष समारोह में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शामिल होंगी। वहीं इस समारोह में सभी कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य, सांसद, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, सीएलपी नेता, पूर्व सीएम, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और अन्य एआइसीसी पदाधिकारी के भी शामिल होने की संभावना है। ये सभी निमंत्रण महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल द्वारा भेजे गए है। वहीं छ्त्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दो दिन के लिए स्थगित
दिवाली त्योहार के कारण राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दो दिन के लिए स्थगित कर दी गई थी। अब पार्टी के नए अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह होने के कारण भारत जोड़ो यात्रा को दो दिन और आगे बढ़ा दिया गया है।
मल्लिकार्जुन खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे को 17 अक्टूबर को हुए मतदान में राष्ट्रपति चुनाव में 7,897 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी थरूर को 1,072 वोट मिले। अपनी चुनावी जीत के तुरंत बाद, खड़गे ने कहा कि पार्टी ने ऐसे समय में संगठनात्मक चुनाव कराकर देश के लोकतंत्र को मजबूत करने का उदाहरण पेश किया है।
अपनी जीत के बाद मीडियो को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा कि कांग्रेस ने देश के 75 साल के इतिहास में लोकतंत्र को लगातार मजबूत किया है और संविधान की रक्षा की
“लोकतंत्र खतरे में है”
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस समय लोकतंत्र खतरे में है और संविधान पर हमला किया जा रहा है। हर संस्था को तोड़ा जा रहा है, कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्तर पर संगठनात्मक चुनाव कराकर देश के लोकतंत्र को मजबूत करने की मिसाल पेश की है। मैं चुनाव से जुड़े सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं।”
खड़गे ने अपने प्रतिद्वंदी शशि थरूर को भी बधाई दी और कहा कि हम प्रतिनिधि के तौर पर चुनाव लड़ रहे थे। उन्होंने मुझसे मुलाकात की और हमने चर्चा की कि पार्टी को कैसे आगे बढ़ाया जाए।” बताते चले की खड़गे जल्द ही हिमाचल प्रदेश और गुजरात जैसे चुनावी राज्यों का दौरा करेंगे।
" "" "" "" "" "