हिंदू धार्मिक त्यौहारों का मजाक बनाने एवं महिलाओं के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शामली।आज दिनांक 21.10.2022 को पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाये जा रहे आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत धार्मिक पर्वों का मजाक बनाने एवं धार्मिक टिप्पणी करने जैसी वारदातों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी कैराना के निकट पर्यवेक्षण में थाना कांधला पुलिस द्वारा धार्मिक त्यौहारों का मजाक बनाने एवं महिलाओं के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करने के मामले में 01 अभियुक्त को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कांधला पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है
ज्ञात हो कि दिनांक 20.10.2022 को थाना कांधला पर धार्मिक पर्वों का मजाक बनाने एवं महिलाओं के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग किये जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी थी । दाखिला तहरीर के आधार पर थाना कांधला पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा घटना में लिप्त अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश प्रभारी निरीक्षक कांधला को दिये गये थे
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. नदीम पुत्र इलियास निवासी मौहल्ला खैल थाना कांधला जनपद शामली ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 श्री उपेन्द्र सिंह थाना कांधला जनपद शामली ।
2. हे0का0 प्रताप शर्मा थाना कांधला जनपद शामली ।