सुबह 3 बजे ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आतिशबाजी के गोदाम में लगी भीषण आग, जमकर चले बम गोले रॉकेट
ट्रांसपोर्ट नगर में लगी पटाखों के गोदाम में भीषण आग
देहरादून,स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद आई एस बी टी चौकी प्रभारी देवेश खुगसाल फायर ब्रिगेड को सूचना दी
जान मान की कोई हानि नहीं हुई सभी सेफ है
समय 03ः45 ट्रांसपोर्ट नगर देहरादून में पटाखों के गोदाम में आग लगने की सूचना पर फायर स्टेशन देहरादून से 03 दमकल वाहन मौके पर पहुंचे, जहां भीषण रूप से पटाखों के रखने के स्थान पर आग लगी थी। आस पास के मकानों पर भी खतरा था। फायर स्टेशन देहरादून की टीम द्वारा 02 घंटे की लगातार फायर फाइटिंग के बाद आग पर काबू पाया।घटना सुबह पसर 3 बजे की है।
" "" "" "" "" "