मुज़फ्फरनगर मे गरजा महाबली

वरुण शर्मा

मुज़फ्फरनगर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने माफियाओ के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये है जिसके चलते सड़क छाप माफिया से लेकर भू माफिया तक कड़ी कार्यवाही कर एक नजीर बन रही है. मुज़फ्फरनगर सदर तहसील की एसडीएम निकिता शर्मा भी इन दिनों भू माफियाओ पर जमकर कहर ढा रही है और माफियाओ द्वारा कब्जाई गयी सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए जमकर बुलडोजर चला रही है.
ताज़ा मामला सदर तहसील के गांव बिलासपुर का है जहाँ कुछ भू माफियाओ द्वारा बंजर भूमि 593 नम्बर पर अवैध तरीके से कब्जा कर दुकानो का गेट खोल लिया था जिसपर एसडीएम द्वारा कई बार नोटिस भेजकर अवैध कब्जे को कब्जा मुक्त करने के आदेश दिये थे लेकिन भू माफियाओ द्वारा सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त नहीं किया था.
जिसके. चलते सोमवार को एसडीएम सदर निकिता शर्मा नई मंडी कोतवाल बबलू वर्मा के साथ भारी फ़ोर्स लेकर बिलासपुर गांव पहुंची और बुलडोजर चलाते हुए कब्जाई गयी जमीन को भू माफियाओ से कब्जा मुक्त कराया साथ हीं कड़े शब्दों मे चेतावनी भी दी की अगर आगे से किसी भी व्यक्ति द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया तो उसपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी.


एसडीएम निकिता शर्मा ने बताया की बिलासपुर गांव मे बंजर भूमि 593 नम्बर पर कुछ लोगो द्वारा कब्जा किया गया था और अपनी दुकानो के गेट भी उसी साइड खोल लिए थे जिस पर आज तहसील की टीम व पुलिस फ़ोर्स के साथ मौक़े पर पहुंचकर कब्जा मुक्त कराई.एसडीएम द्वारा ये अपील की गयी की कोई भी व्यजती सरकारी जमीन पर कब्जा करके उसमे अपनी धनराशि ख़राब ना करें क्योंकि सरकारी जमीन सरकार की है उसपर कब्जा किसी भी सूरत मे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *