श्री धामिर्क रामलीला में हुआ भगवान राम के जन्म का मंचन
बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के तत्वावधान में खेकड़ा नगर की गांधी प्याउ पर चल रही रामलीला मंचन में राजा दशरथ द्वारा शिकार खेलते हुए श्रवण कुमार तीर लगना, श्रवण कुमार के माता-पिता द्वारा राजा दशरथ को श्राप दिया जाना, राजा जनक द्वारा राज्य में अकाल पड़ने पर सोने का हल चलाने पर भूमि से सीता जी का प्रकट होना और राजा दशरथ द्वारा यज्ञ किए जाने पर राम, लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न के जन्म तक की लीला हुई । रामलीला का उद्घाटन मुकेश जैन शुभम् जैन पुनीत जैन द्वारा किया गया। रामलीला के सफल आयोजन में रामलीला के प्रधान पुष्पेंद्र कुमार,नरेश शर्मा, तरुण गुप्ता, नेतराम रूहेला, दीपक शर्मा, मुकेश शर्मा, आदेश, रविकांत, हेमंत, रवींद्र धामा, संदीप प्रजापति, नवीन शर्मा, सूरज, सचिन, अजीत यादव, योगेश यादव, मनोज जैन, जतिन,अनुराग, संदीप, दक्ष, जयंत, राजा, अखिलेश शास्त्री, गौरव वर्मा, रोहित वर्मा, हर्ष भारद्वाज,अमित झा, देव सिरोही का महत्वपूर्ण योगदान रहा।