मुज़फ़्फ़रनगर। जनपद के गांव नावला निवासी किसान नेता विनीत त्यागी ने मांग की है जैसे सरकार द्वारा जिस प्रकार रबी की फसलों का भाव इसकी बुवाई से पहले घोषित किया गया है इसी प्रकार गन्ने का भाव भी उसकी बुवाई के समय घोषित किया जाए और सरकार उद्योगों के भांति किसानों को भी उसकी लागत के अनुसार एसपी कानून बनाकर उचित और लाभकारी मूल्य दिलाए जिस प्रकार फसलों के भाव में सरकार द्वारा मूल्य बढ़ोतरी की गई है वर्तमान में महंगाई के परिपेक्ष में रहना काफी है देश में सरकारी कर्मचारी सातवें वेतन आयोग की सुविधा ले रहे हैं और सत्ता और विपक्ष के नेता भी पहले से आज के परिपेक्ष में अपनी तनख्वाह और भत्ते देख ले क्या किसन का यह दोश है वह देश को अंग के मामले में आत्मनिर्भर बन रहा है लेकिन उसके उसकी मेहनत का वैसे ही मूल्य नहीं मिलेगा जिसे वह हकदार है।।