मुज़फ्फरनगर
हाल ही में हुए जमीयत उलेमा ए हिंद के समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ता हाजी मुनव्वर को जमीयत की लीगल एडवाइज़री टीम का सदर बनाया था। इसके बाद हाजी मुनव्वर का जनपद भर में जगह जगह पर भव्य स्वागत हो रहा है। हाजी मुनव्वर हुसैन एडवोकेट को जमीयत उलेमा ए हिंद ने लीगल से जुड़े समस्त वाद विवाद के निस्तारण हेतु अधिवक्ता नियुक्त किया था। हाजी मुनव्वर एडवोकेट ने पूरी जिम्मेदारी के साथ अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने का वादा किया था। बृहस्पतिवार को कचहरी के वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने हाजी मुनव्वर एडवोकेट का फूल मालाओं से स्वागत किया व मिठाई वितरण की। जिला बार संघ के वरिष्ठतम उपाध्यक्ष अशोक चौहान और उपाध्यक्ष खुर्रम उस्मानी एडवोकेट ने सैंकड़ों अधिवक्ताओं संग हाजी मुनव्वर को फूल मालाएं पहनाकर खूब बधाइयां देते हुए कहा कि हाजी मुनव्वर सदैव समाज हित में विशेष योगदान देते आये हैं। जमीयत उलेमा ए हिंद ने लंबे सोच विचार के बाद सही अधिवक्ता को ज़िम्मेदारी सौंपी है। इतनी बड़ी उपलब्धि के लिए हाजी मुनव्वर को बधाई एवं शुभकामनाएं। वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक त्यागी व शिवम् त्यागी द्वारा भी पूरी टीम के साथ हाजी मुनव्वर हुसैन का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर अली मेहदी एडवोकेट, शाहवेज कुरैशी, ज़ाहिद एडवोकेट, आशु त्यागी एडवोकेट, इरशाद, शाकिर राणा, ताहिर राव, शाहज़ेब खान, दिलनवाज खान, आबिद तेवड़ा, औसाफ़ कुरैशी, वरिष्ठ अधिवक्ता ठाकुर दिनेश, आदित्य शर्मा, विनय कुमार, आरिफ जौला, ज़हीर एडवोकेट, नवाज़, शाहरुख, अरमान त्यागी आदि अधिवक्तागण अपनी टीम के साथ सैंकड़ों की संख्या में मौजूद रहे। अंत में हाजी मुनव्वर एडवोकेट ने समस्त अधिवक्ताओं का आभार प्रकट किया।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *