कौशाम्बी/प्रशान्त कुमार मिश्रा
जिले में चल रही चंगाई सभाओं में विदेशी ताकतों की संलिप्तता- अवधेश नारायण शुक्ला
जिले में चल रही चंगाई सभाओं के खिलाफ़ हिन्दू जागरण मंच ने सौंपा ज्ञापन
प्रशासन से कार्यवाही की मांग की नहीं तो सड़क पर उतर कर होगा बड़ा आन्दोलन
कौशाम्बी। जिले में एक अंतरराष्ट्रीय साजिश से जिले में हिंदुओं को बरगला कर धन का लालच देखकर राजनीतिक रूप से फायदा नुकसान की सोच रखते हुए जिले में विभिन्न गांव में भारी मात्रा में लोगों को ईसाई धर्म स्वीकार करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिसमें कौशांबी जिले के साथ-साथ दूसरे जिले व अन्य प्रदेशों से लोग जिले में धर्मांतरण को बढ़ावा दे रहे हैं। यही नहीं इन चंगाई सभाओं में दूसरे देशों से भी लोगों की आने की और शामिल होने की जानकारी मिलती रही है। लेकिन अभी तक इन सभी मामलों को एक मानते हुए इस साजिश के खिलाफ कार्रवाई की शुरुआत नहीं की गई है। जिससे यह छोटे-छोटे समूह में प्रत्येक गांव तक पहुंच कर धर्मांतरण कर रहे हैं। यही नहीं यह लोग इस तरीके से भारतीयों को बताकर अलगाववाद के लिए विभिन्न समाज के लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। इनके खिलाफ प्रशासन को कार्यवाही सुनिश्चित करना चाहिए। उक्त बातें हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष अवधेश नारायण शुक्ला ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए कही।
इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न गांव में चंगाई सभाएं चलाई जा रही हैं जिनमें लोगों को धर्मांतरण कराने के लिए पैसे का लालच देकर धर्मांतरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। यहीं नहीं इन सभाओं में लोगों को भूत प्रेत बाधा काला जादू को ठीक करने की बात कह कर लोगों में अंधविश्वास को बढ़ाने का काम किया जाता है। इन सभाओं को संचालित करने के लिए भारी मात्रा में पैसों को खर्च किया जाता है, लेकिन यह पैसे कहां से आते हैं और इनको कैसे खर्च किया जाता है। इसका कहीं लेखा-जोखा नहीं होता है। लेकिन जिले में अभी तक एक दर्जन से अधिक मुकदमे होने के बाद भी समग्र रूप से कार्रवाई नहीं किया गया। उन्होंने इस मौके पर बोलते हुए कहा कि चंगाई सभाओं को करने वाले पास्टरों के पास करोड़ों रुपए की अकूत संपत्ति अचानक आ गई है। जो कि अवैध रूप से अर्जित की गई है लेकिन उनके खिलाफ अभी तक प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की न तो जांच कराई गई और ना ही कार्रवाई की गई। जिससे यह अवैध कारोबार जिले में बड़ी मात्रा में फल फूल रहा है। जबकी जिला प्रशासन को पूर्व में इन पास्टरों ने अपने पास्टर होने की घोषणा करते हुए ज्ञापन दिया था, लेकिन अभी तक प्रशासन द्वारा शिकायत के बाद भी इस बात की जांच नहीं कराई गई कि यह लोग जो खुद को पास्टर कहते हैं। इन्होंने कब धर्मांतरण किया था इनको धर्मांतरण किन लोगों ने और किस चर्च में कराया था यहीं नहीं जिले में पिछले कई महीनो से बंद हुई यह अवैध धर्मांतरण व चंगाई सभाओं प्रशासनिक सक्रियता के बाद रोका गया था। इस समय जिले में पूरे चरम पर यह सभाओं का संचालन किया जाता है इस मामले में प्रशासन को सक्रियता दिखाने चाहिए इस तरह के अधार्मिक कामों से आम लोगों में आक्रोश भी बढ़ रहा है। लेकिन अभी तक पुलिस प्रशासन द्वारा इसको जितनी सक्रियता दिखानी चाहिए वह कार्रवाई नहीं हो रही है।
इसके साथ उन्होंने जिले में धार्मिक स्थलों से तेज आवाज में लाउडस्पीकर लगाकर अज़ान करने के मामले पर आवाज उठाते हुए कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा आदेश जारी किया गया था कि धार्मिक स्थान से तेज आवाज में नहीं पुकारा जाएगा। लेकिन जिले की विभिन्न मस्जिदों से सुबह-शाम तेज आवाज में जान लगातार जारी है। इस विषय में प्रदेश सरकार के द्वारा भी समय-समय पर जारी किए गए गाइड लाइन का भी जिले में अनुपालन नहीं हो रहा है। इन तेज आवाज में मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकरों का उतर जाना नितांत आवश्यक है। इस मौके पर उन्होंने जिला प्रशासन को ज्ञापन देते हुए उन्होंने कहा कि यदि जिला प्रशासन तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। नहीं तो हिंदू जागरण मंच हजारों की संख्या में अपने कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरकर अनिश्चितकालीन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस मौके पर प्रमुख रूप से शिखर मिश्रा, आनंद सिंह, रजत पाण्डेय, प्रकाश दुबे, यशवंत सिंह, कामता यादव, कृष्ण दत्त ओझा, शिवम् पाण्डेय, रामराज, बाल्मिकी, सनी कुशवाहा, आदेश पटेल, पुष्पेंद्र पांडे, पंकज कुमार, श्रवण पटेल, ज्ञानचंद, अभय शुक्ला, अनुज कुमार, कृष्णा पांडे, कुंवर बहादुर, राजकरण साहू, हर्षित मिश्रा शिव प्रताप, राम यज्ञ, मुकेश कुमार, हनुमान प्रसाद सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे
" "" "" "" "" "