मुज़फ़्फ़रनगर।लक्ष्य समाजिक संस्था के अध्यक्ष और अधिवक्ता तज़कीर मुशीर ने मीडिया के माध्यम से अपना विरोध दर्ज करते हुए कहा कि प्रदेश में अधिवक्ताओं का जो अपमान किया जा रहा है वो सहनशीलता की सीमा से बाहर है कब तक समाज के प्रथम वर्ग से आने वाले अधिवक्ता समाज को इस तरह अपने लिए न्याय की लड़ाई लड़नी पड़ेगी जबकि जो हापुड़ कांड के दोषी है उनके खिलाफ़ कोई भीं एक्शन नही लिया गया है, पर अधिवक्ताओं की आवाज़ को इस तरीके से दबाया नही जा सकता है| तज़कीर मुशीर ने हापुड़ में लाठीचार्ज और गाजियाबाद में हुई अधिवक्ता की हत्या पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं से समाज को न्याय दिलाने वाले अधिवक्ताओं के परिवार वाले का क्या होगा उन्होने मीडिया के माध्यम से प्रदेश सरकार से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के मांग की और सभी अधिवक्ता साथियों से अपील करी की इस मांग को लागू कराने का ज़्यादा से ज़्यादा प्रयास करें एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के लिए अपनी आवाज़ को बुलंद करें ताकि सरकार तक अपनी मांग को पहुंचा कर इसको अमली जामा पहनाया जा सके|

अन्त में उन्होने कहा कि अपने हक की लड़ाई के लिए अधिवक्ता पूर्णतया लामबंद हो चुके हैं हर कीमत पर दोषियों को उनके किए की सजा अधिवक्ता समाज दिला कर रहेगा|

तज़कीर मुशीर एडवोकेट
चैंबर नंबर—- F-1-10, सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने
ज़िला बार संघ, मुजफ्फरनगर

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *