राजसत्ता पोस्ट
➡️मुज़फ्फरनगर
खतौली में हिंदू युवती को समीर खान नाम का मुस्लिम युवक लव जेहाद के तहत बहला फुसलाकर कुछ दिन पूर्व भगा ले गया था।हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारीयों ने खतौली थाने के S.H.O से मिलकर की लड़की बरामद करने की मांग वही खतौली S.H.O ने जल्द लड़की बरामद करने का दिया आश्वासन।
वहीँ हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी पीड़ित परिजनों से मिले और कहा की जल्द ही बिटिया को सकुशल बरामद करवाएंगे और दोषीयों को जेल भिजवाएंगे।
इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच से जिला संयोजक राजेंद्र धनगर,प्रांत कार्यकारिणी सदस्य दीपा त्यागी,जिलाउपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पंवार,जिलामंत्री जोगेंद्र सैनी,खतौली ब्लाक अध्यक्ष लता रानी,राजेश शर्मा,एड०वैभव यादव,बंटी चौधरी,कमलदीप,जोगेंद्र सैनी,अमित शर्मा,गौरव चौधरी, नितिन त्यागी,राहुल शर्मा, हरेंद्र सैनी आदि उपस्थित रहे