Breaking news
सौरभ द्विवेदी
बाइट:- संजय कुमार वर्मा (एसएसपी इटावा)
इटावा। अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर की हत्या
शहर के थाना कोतवाली क्षेत्र में दिन दहाड़े महिला की गला काट कर हत्या,
पति ने ही अपनी 22 वर्षीय पत्नी फरीन की धारदार हथियार से गर्दन काट कर की हत्या,
अवैध शक के चलते 6 महीने से पति-पत्नी में चल रहा था विवाद,
पति से विवाद के चलते 6 महीने से अपने मायके रह रही थी मृतक फरीन
पति ने ससुराल जाकर धारदार हथियार से अपनी पत्नी फरीन की गला काट की हत्या ,
फरीन को घायल अवस्था में तड़पते देख परिवार जन जिला अस्पताल पहुंचे जहा डॉक्टर ने मृत घोषित किया,
बीते तीन दिन पहले स्टेशन के पास एक युवक की दिनदहाड़े चाकू से गला काट हत्या का मामला ठंडा नही हुआ था वही दूसरी घटना को अंजाम दे दिया गया,
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया की दोपहर का मामला है जहा पति ने अपनी पत्नी की अवैध संबंधों के शक में हत्या की है,
मृतिका के पति गुलफाम को गिरफ्तार कर लिया गया है और शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
रिपोर्ट:-सौरभ द्विवेदी
" "" "" "" "" "