पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक व सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी की मौजूदगी में सैकड़ो ने ली सपा की सदस्य

मुजफ्फरनगर।समाजवादी पार्टी में चल रहे सपा सदस्यता अभियान को लेकर सदस्यता अभियान कैंप सपा के नि0 जिला उपाध्यक्ष असद पाशा द्वारा मोहल्ला खालापार के फलोरा पब्लिक स्कूल पर आयोजित किया गया।


सपा सदस्यता अभियान कैंप का उद्घाटन नि0 सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने किया। प्रोग्राम में मुख्य अतिथि सपा सदस्यता अभियान कैंप के जनपद प्रभारी पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक रहे। सदस्यता अभियान में सैकड़ों की तादाद में सदस्यता लेने आए लोगों को संबोधित करते हुए सपा नि0 जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि सपा जमीनी स्तर पर अभियान को चलाते हुए हजारों की तादाद में जनपद में सपा के सक्रिय सदस्य बनाएगी तथा प्राथमिक व सक्रिय सदस्य की बदौलत निरंकुश भाजपा सरकार का मजबूत विपक्ष के रूप में सामना करेगी।
सपा के सदस्यता अभियान जनपद प्रभारी पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने सपा कार्यकर्ताओं व नई सदस्यता लेने वालों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में किसान मजदूर नौजवान पूरी तरह दुखी है तथा युवा बेरोजगारी का सामना कर रहा है। मोदी योगी सरकार में बढ़ती महंगाई ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है इसलिए सभी एकजुट होकर सपा के साथ आएं तथा भारी तादाद में सपा की सदस्यता ग्रहण करके सपा के रूप में विपक्ष की आवाज को बुलंद करें।


प्रोग्राम को पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा सपा निवर्तमान जिला महासचिव जिया चौधरी प्रोग्राम आयोजक सपा जिला उपाध्यक्ष असद पाशा सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन सपा नेता उमेश त्यागी, सलीम मलिक शमशेर मलिक, डॉ इसरार अल्वी सहित अन्य सपा नेताओं ने संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन सपा नेता अल्ताफ खान ने किया तथा कार्यक्रम में मुख्यरूप से राशिद मलिक यूसुफ खान, हाजी निसार खान, हाजी क़मर आलम, शोबी खान, सरताज राजा, वसीम राणा, सुलेमान मलिक, क़ाज़ी शादाब, डॉक्टर ज़ीशान, परवेज़ सैफ़ी, आमिर खान, हाजी मेहताब, माजिद बैग, ज़िया उर रहमान, मरगूब सिद्दीकी, सलमान खान, रहमान खान आदि रहे।

 

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *