लखनऊ। विश्वभर के निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने उत्तर प्रदेश पर अब उस स्पेनिश कंपनी डोर्ना की नजर पड़ी है, जो दुनिया भर में मोटरसाइकिल रेस ‘मोटोजीपी’ का आयोजन कराती है। कंपनी के चेयरमैन कार्मेलो एजपेलेटा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता ‘नंदी’ से भेंट कर गौतमबुद्धनगर (नोएडा) के बुद्ध अंतरराष्ट्रीय सर्किट में मोटोजीपी कराने का प्रस्ताव दिया है।

स्पेनिश कंपनी डोर्ना के चेयरमैन कार्मेलो एजपेलेटा ने बुधवार को मुख्यमंत्री और औद्योगिक विकास मंत्री से उनके सरकारी आवासों पर पहुंचकर भेंट की। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी डोर्ना भारत में और वह भी उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित बुद्ध अंतरराष्ट्रीय सर्किट पर 2023 में विश्वस्तरीय मोटरसाइकिल रेसिंग प्रतियोगिता मोटोजीपी आयोजित करना चाहती है।

इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूछा कि आयोजन को सफल और भव्य बनाने के लिए क्या-क्या मदद की जा सकती है। इस पर उन्हें बताया गया कि बुद्ध अंतरराष्ट्रीय सर्किट का जो ट्रैक है, उसे थोड़ा और फेस स्लिप करने की जरूरत है। साथ ही सुरक्षा और कस्टम स्तर पर मदद की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने हर तरह की मदद के प्रति आश्वस्त किया। कहा कि सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। जल्द ही ट्रैक का अपडेट लेकर भी बताएंगे।

वहीं, औद्योगिक विकास मंत्री ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आज उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी दुनिया में एक मिसाल बनी है। हमारी सरकार ने देश-दुनिया के निवेशकों का भरोसा और विश्वास जीता है। मोटोजीपी जैसी वैश्विक स्तर की प्रतियोगिता के आयोजन से उत्तर प्रदेश की आर्थिक व पर्यटन संभावनाओं को विस्तार मिलेगा।

मंत्री नंदी ने कंपनी के चेयरमैन को बताया कि जनवरी, 2023 में यूपी में ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें कई देशों के निवेशकों का आगमन होगा। विश्व स्तर पर देश और उत्तर प्रदेश को लेकर सकारात्मक माहौल बन रहा है।

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *