मुजफ्फरनगर शहर के पटेल नगर मैं जैन कन्या इंटर कॉलेज के सामने स्थित तेजस हेल्थ केयर पर तेजस फाउंडेशन द्वारा डॉ अनुज कुमार एवं उनकी सहायक डॉक्टर तनु त्यागी के द्वारा निशुल्क फिजियोथैरेपी कैंप का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में महिला एवं पुरुषों द्वारा फिजियोथैरेपी कैंप का लाभ उठाया गया इसी के साथ आज तेजस हेल्थ केयर पर ब्लड की कुछ जांचों का कैंप भी निशुल्क किया गया,जिसमें काफी संख्या में लोगों ने ब्लड जांच की निशुल्क सेवा का लाभ लिया l
तेजस फाउंडेशन के उपाध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया कि तेजस फाउंडेgशन इस तरह के कैंप लगातार करती आ रही है और आगे भी करती रहेगी जिससे शहर के लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके l
आज तेजस फाउंडेशन द्वारा संचालित तेजस हेल्थ केयर की सहायक डॉक्टर तनु त्यागी का जन्मदिन तेजस फाउंडेशन के पदाधिकारी अरुण प्रताप सिंह संजय मिश्रा, अमित गोयल, प्रशांत कुमार राजा एडवोकेट के द्वारा केक काटकर डॉक्टर तनु त्यागी के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ मनाया गया l
आज के कैंप में डॉ अनुज गुंबर, शिवम प्रजापति, मुस्कान अंसारी ,आफिया खान ,विपुल एवं तुषार का सहयोग रहा l