देहरादून: फिल्म अभिनेत्री रानी मुखर्जी आज पूर्वाह्न 11.30 बजे बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंची. जहां पहुंच कर उन्होंने श्री बदरीनाथ नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इससे पहले फिल्म अभिनेत्री ने आज प्रात: भगवान केदारनाथ के दर्शन भी किए थे. इस अवसर पर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका स्वागत किया तथा भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया. इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे.
श्री बद्रीनाथ धाम श्री केदारनाथ धाम कमेटी ने जानकारी देते हुए बताया
सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने आज श्री केदारनाथ धाम की यात्रा की और मंदिर में पूजा -अर्चना की। इसके पश्चात उन्होंने श्री बदरीनाथ में भी पूजा -अर्चना की। श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ( BKTC) की ओर से उनका प्रसाद भेंट कर स्वागत किया गया।
" "" "" "" "" "