मुज़फ़्फ़रनगर।शाहपुर के गांव काकड़ा के जंगल में कृष्णपाल सैनी पुत्र तुलसीराम सैनी के गन्ने के खेत मे जा रही जर्जर विद्युत लाइन का तार टूटने से किसान की 10 बीघा गन्ने की फसल जलकर नष्ट हो गई। दर्जनों किसानों ने बड़ी मशक्कत के बाद आज पर काबू पाया। किसान समय पर खेत पर न पहुंचने तो अन्य किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान हो सकता था। सूचना मिलते पर किसान अपने ट्रैक्टर लेकर जंगल में दौड़ पड़े आग लगे गन्ने के खेत मे ट्रेक्टर चलाकर और निकट की ट्यूबवेल से पानी चला कर व खुद के खेत में घुसकर आग को काबू किया,किसान को लाखों रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा है।।