राजसत्ता पोस्ट
Breaking news
सोमवार 8 मार्च
आगरा- बाह प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी युवक ने चाकुओं से गोदकर मां बेटी की नृशंस हत्या।
घर में सो रही मां बेटी पर प्रेमी युवक चाकू से चेहरे गर्दन पर करता रहा बार।
शोर-शराबा सुन जागी युवती की भाभी पर भी जानलेवा हमला घायल।
घर में घुसे प्रेमी युवक ने पहले युवती की 50 वर्षीय मां को उतारा मौत के घाट, बाद में 19 वर्षीय प्रेमिका युवती पर चाकू से हमला बोलकर की हत्या।
चीख-पुकार सुनकर जगार होने पर घटना को अंजाम देकर फरार हुआ आरोपी युवक।
सूत्रों के मुताबिक मृतिका युवती से आरोपी युवक के थे प्रेम संबंध।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती की घायल भाभी को इलाज को अस्पताल में कराया भर्ती हाय सेंटर आगरा रेफर।
डबल मर्डर से क्षेत्र में मचा हड़कंप पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर, मामले की जांच में जुटी पुलिस।
थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव कस्बा जरार का मामला।