जिलाधिकारी के प्रयासों की गई शासन स्तर से सराहना
सहारनपुर। संवाददाता
सरकार द्वारा देशवासियों को स्वास्थय कवच देने के क्रम में जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जनपद की टीम द्वारा सामूहिक मेहनत से विगत तीन दिनों में जनपद में रिकार्ड संख्या में आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं।
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर आयुष्मान भवः कार्यक्रम के अवसर पर 17 सितम्बर को 13778, 18 सितम्बर को 15139 एवं 19 सितम्बर को देर शाम तक लगभग 3000 आयुष्मान कार्ड बनाए गये। इस प्रकार विगत तीन दिनों में जनपद में लगभग 32000 कार्ड बनाए गए। आयुष्मान भवः कार्यक्रम के अंतर्गत बने रिकॉर्ड संख्या में बनाए गए कार्ड का कार्य संभव हो पाया
जिलाधिकारी के आमजन के प्रति सेवाभाव एवं उनके अथक प्रयासों की वजह से। वह जनपद में चल रहे कार्ड बनाने के अभियान की निगरानी कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों का उत्साह वर्धन कर रहे हैं। जिसके परिणाम स्वरूप सहारनपुर जनपद को ये सफलता मिल रही है।
जिलाधिकारी के प्रयासों की शासन स्तर पर भी सराहना की गयी है। आयुष्मान कार्ड बनाने में अच्छा कार्य करने के लिए जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक शर्मा एवं जिला पूर्ति अधिकारी को सम्मानित भी किया।
जिलाधिकारी ने अपनी टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि आयुष्मान भवः अभियान के तहत प्रत्येक विकासखण्ड में प्रतिदिन के हिसाब से आयुष्मान कार्ड के लिए अच्छा कार्य करने वाले 03 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आयुष्मान आपके द्वार अभियान में पीएमजेएवाई योजना के तहत सभी शेष पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड दिए जा रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र लाभार्थी इस योजना में छूट न पाएं।
डॉ0 दिनेश चन्द्र ने कहा कि जनपद के गरीब तबके को स्वास्थ्य सेवाओं, इलाज-दवा की आसान पहुंच मुहैया कराने के लिए सरकार द्वारा आयुष्मान भारत ऐप भी लॉन्च किया गया है। आयुष्मान ऐप के जरिए भी कार्ड हासिल किया जा सकता है। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी टीम एवं मनोभाव से सेवा समझकर कार्य करें।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस कैंपेन के तहत जनपद के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आयुष्मान मेला लगाया गया, जहां पर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। सभी सीएचसी एवं पीएचसी पर भी हेल्थ कैंप लगाए गए। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भवः कैंपेन के तहत आम लोगों को स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति जागरुक कर उनको सरकारी योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है। इस कैंपेन का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों तक लाभ पहुंचाना है। आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है।
—————————————-
प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "