कौशाम्बी/प्रशांत कुमार मिश्रा
आज दिनांक 12.09.2023 को डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी मुख्य विकास अधिकारी, कौशाम्बी द्वारा जनपद में पशुओं की बीमारी लम्पी डिसिज के प्रकोप के चलते विकास खण्ड कड़ा के अन्तर्गत विभिन्न ग्रामों का निरीक्षण किया गया। इसमें कमालपुर, देवीगंज, अलीपुर जीता ग्रामों का भ्रमण किया गया और पशुओं के टीकाकरण की स्थिति की जानकारी की गयी। इसके पश्चात् अलीपुर जीता गौशाला का निरीक्षण किया गया। गौशाला में भारी गन्दगी पायी गयी और गौशाला में कीचड भरा हुआ पाया गया। इस सम्बन्ध में जिला पंचायत राज अधिकारी, कौशाम्बी को सम्बन्धित सचिव के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करने एंव ग्राम प्रधान को 95 जी एक्ट के तहत नोटिस निर्गत किये जाने के निर्देश दिये गये।
साथ ही गौशाला के प्रभारी अनिल मिश्र सहायक विकास अधिकारी(सहकारिता) एवं पशुचिकित्साधिकारी विकास खण्ड कड़ा को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। साथ में उपस्थित विजय शंकर त्रिपाठी खण्ड विकास अधिकारी कड़ा को भी निर्देश दिये गये कि निरन्तर भ्रमण करते हुए सभी गौशालाओं में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करें और बीमारी के दृष्टिगत सत्त दृष्टि बनाये रखे एवं प्रभावित ग्रामों में साफ-सफाई चूना छिड़काव फागिंग इत्यादि भी कराते रहे।
रिपोर्टर –
प्रशांत कुमार मिश्रा
कौशाम्बी