गौवंश को ज्यादा मात्रा में न खिलाएं खीर-पूरी और हलवा : डा. जय प्रकाश
: डॉ जय प्रकाश
कृषि विज्ञान केंद्र दिल्ली के वैज्ञानिक ने कहा है कि अमावस्या के दिन गौवंश को खीर, पूरी, हलवा, रोटी इत्यादि पकवान ज्यादा मात्रा में न खिलाएं। इन चीजों का अधिक सेवन करने से पशुओं में एसिडोसिस हो जाता है। इससे पशु को अफारा आ जाता है और सांस लेने में तकलीफ होती है, ऐसे में पशु के बचने की संभावना बहुत कम रह जाती है। डॉ जय प्रकाश ने कहा कि ऐसे में पुण्य के लिए किया गया कार्य पाप का भागीदार बन जाता है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया कि वे दान-पुण्य के लिए गौवंश का उनका आहार ही खिलाएं। उन्होंने कहा कि इस दिन गायों को हरा चारा ही खिलाएं, यही उनका उत्तम आहार है व सही मायने में पुण्य का कार्य होगा ।
: डॉ जय प्रकाश
" "" "" "" "" "