इससे आपकी स्किन को ठंडक भी मिलेगी। एक कोटरी में दही या छाछ लें और चेहरा धोकर इसे उंगुलियों या कॉटन की मदद से लगाएं। सूखने पर धो लें।

एक कटोरी में 1 छोटा चम्मच शहद या एक चौथाई चम्मच हल्दी लें। इसमें पर्याप्त मात्रा में नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार करें और प्रॉब्लम एरिया पर लगाएं। सूखने पर इसे धो लें।

एक पका एवाकाडो लें और इसे अच्छी तरह मैश कर लें। अब इसे अपने चेहरे और प्रॉब्लम एरिया पर अच्छी तरह लगाएं। 15 मिनट बाद धो लें।

एक खीरे का टुकड़ा लें और इसे पूरे चेहरे पर अच्छी तरह खासकर टैनिंग और पिग्मेंटेशन वाले हिस्से पर अच्छी तरह रगड़ें। जब ये सूख जाए तो इसे धो लें।

इसके इस्तेमाल से रंगत भी निखरती है। एक पके पपीते का गूदा लें और इसे मसल कर इसमें एक चम्मच दूध मिलाकर लगाएं। सूखने पर इसे धो लें।