मुजफ्फरनगर आज दिनांक 04 सितंबर 2022 गाँधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन जिला महामंत्री विनित कात्यायन द्वारा किया गया ।
सर्व प्रथम मंचासीन पदाधिकारियो द्वारा भारतमाता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं वंदे मातरम् गायन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया को पुष्प गुच्छ भेंट व पटका पहनाकर स्वागत किया गया
इस अवसर पर जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया ने बताया कि भारत यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 72वे जन्मदिवस के उपलक्ष में 17 सितंबर 2 अक्टूबर तक जनपद प्रत्येक मण्डल में सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा।
इस हेतु समस्त जनपद में समाज सेवा के कार्य करने है सभी मण्डल अध्यक्ष व प्रभारी अपने मण्डलो की बैठक कर आगामी अभियानों के बारे में विचार विमर्श करें।
उन्होने उपस्थित सभी पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओ से आगामी नगर निकाय चुनाव की तैयारी की समीक्षा की। उन्होने सभी मण्डल अध्यक्ष व प्रभारियो से आवहान किया की सभी अपने-अपने मण्डलों के शक्ति केन्द्रो पर बैठक कर बूथ समिति के प्रबन्धन (गठन) को दूरूस्त करने का कार्य करें।
जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला जी ने इस अभियान हेतु सभी पदाधिकारी एवं कार्यकताओ से आवहान किया कि सभी मण्डल अध्यक्ष एवं मण्डल प्रभारी अपने-अपने मण्डलो में सम्पर्क व शक्ति केन्द्र व बूथ स्तर पर बैठक कर नये मतदाता बनवाने का कार्य करें व छुटे मतदाताओ के नामो को मतदाता सूची में सूचीबद्ध कराने का कार्य करें और भारतीय जनता पार्टी के सभी छ: पर्व बूथ स्तर पर मनाने का कार्य करें एवं मोदी जी के मन की बात माह के अंतिम रविवार को प्रत्येक बूथ पर अवश्य सुने।
बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप सैनी, क्षेत्रीय मंत्री डॉ० पुरूषोत्तम, जिला महामंत्री सुषमा पुण्डीर, पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल पंवार, देववृत त्यागी, सतपाल सिंह पाल, रूपेन्द्र सैनी, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० वीरपाल निर्वाल, विधायक खतौली विक्रम सैनी, पूर्व विधायक उमेश मलिक, प्रमोद ऊटवाल, पिछडा आयोग सदस्य सपना कश्यप, कुशपुरी, सरदार सुखदर्शन सिंह बेदी, जिला कोषाध्यक्ष रमेश खुराना, जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, बिजेन्द्र पाल, राकेश आडवाणी, अमित चौधरी, रोहताश पाल जिला मंत्री वैभव त्यागी, रेणु गर्ग, सचिन सिंघल, मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा कार्तिक काकरान, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा मौ0 सलीम, जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा अमित रावल, विजय वर्मा, महेशो चौधरी, गीता जैन, अमिता चौधरी, विकास पंवार, संजीव संगम, यशवीर सिंह, गजे सिंह, ब्लॉक प्रमुख गौरव पंवार, तरूण पाल, मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर, कपिल त्यागी, रोहित तायल, विरेन्द्र शर्मा, प्रदीप बालियान, विकास आर्य, महेश सैनी, डॉ० वीरपाल सहरावत, पवन छाबडा, सतनाम बंजारा, दिनेश सैनी, इन्दपाल कश्यप, सचिन ठाकुर, अमित कसाना, राजीव गुप्ता, मनोज राठी, अशोक धीमान, अमित जैन, डॉ० जयकुमार, संजय चौधरी, पवन त्यागी, मुकेश शर्मा उकावली, राकेश राजपूत, सुधीर सैनी, रविन्द्र चौधरी, सचिन सैनी, विपुल शर्मा, हरपाल सिंह महार आदि उपस्थित रहे।