कौशाम्बी/प्रशांत कुमार मिश्रा

जिलाधिकारी ने की जिला पर्यावरण समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोबस्त समिति की बैठक

कौशाम्बी । जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में जिला पर्यावरणीय समिति/वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोबस्त समिति की बैठक संपन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने नगर निकाय में एम0आर0एफ0 सेंटर के संचालन के लिए अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि आवश्यक कार्यवाही शीघ्र पूर्ण कर एम0आर0एफ0 सेंटर का संचालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने ई0ओ0 को गंगा आरती स्थल की बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित रखने तथा प्रभागीय वनाधिकारी को गंगा आरती स्थल की स्थायी आधार-भूत संरचना बनाये जाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी आर0एस0 यादव ने बताया कि 05वें राष्ट्रीय जल पुरस्कार-2023 के लिए चिन्हित 10 श्रेणियों में प्रस्ताव जाना है, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों से समन्वय कर सभी श्रेणियों में प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि अलवारा झील के सौदर्न्यीकरण कराने के लिए शासन स्तर से धनराशि प्राप्त हुआ है, जिस पर जिलाधिकारी ने नियमानुसार कार्य कराने के निर्देश दिये है।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *