20 दिन के अंतराल में दूसरी बार भेजा गया किसानों को गन्ना भुगतान,क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर,
नागल की बजाज शुगर मिल अब भी गन्ना भुगतान में फ़ीसडी

प्रशांत त्यागी। देवबंद

देवबंद की त्रिवेणी शुगर मिल ने 20 दिन के अंतराल में ही किसानों को दूसरी बार गन्ना भुगतान भेज कर जनपद में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जबकि नागल की बजाज शुगर मिल गन्ना भुगतान में सबसे फिसडी साबित हुई है।

देवबंद की त्रिवेणी शुगर मिल द्वारा 20 दिन के अंतराल में ही दूसरी बार गन्ना भुगतान भेज कर क्षेत्र के किसानों को बड़ी सौगात दी है। जहां शुगर मिल द्वारा दीपावली के समय किसानों को गन्ना भुगतान भेजा था तो वहीं अब फिर से किसानों को गन्ना भुगतान के रूप में 24 करोड़ 82 लाख रुपए गन्ना भुगतान भेजा है। त्रिवेणी शुगर मिल के यूनिट पुष्कर मिश्रा ने बताया हेड शुगर मिल द्वारा क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को देखते हुए मात्र 10 दिन के अंतराल में ही गन्ना भुगतान किसानों को भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा की शुगर मिल किसने की सेवा के लिए हमेशा तत्पर है। उधर,तहसील की नागल बजाज शुगर मिल गन्ना भुगतान के मामले में फिसड्डी साबित हुई है। मिल द्वारा अब तक भी किसानों को गन्ना भुगतान नहीं भेजा गया है। इतना ही नहीं बकाया गन्ना भुगतान भी मिल द्वारा किसानों का रोका गया है। जिसके चलते मिल की कार्यशाली को लेकर क्षेत्र के किसानों में भारी नाराजगी है।

रिपोर्ट प्रशांत त्यागी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *