रात्रि तक खनन माफिया पर हुई देवबंद में ताबड़तोड़ छापेमारी,कई ट्रैक्टर ट्रालियां सीज, एक खनन माफिया हिरासत में लिया
प्रशांत त्यागी, देवबंद। संवाददाता
देवबंद एसडीएम अंकुर वर्मा के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने देर रात्रि खनन माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ छापामारी अभियान चलाया। छापामारी के दौरान एसडीएम द्वारा कई ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज करते हुए एक खनन माफिया को हिरासत में ले लिया। प्रशासन द्वारा मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
शनिवार की देर रात्रि एसडीम अंकुर वर्मा के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने खनन माफिया के खिलाफ ताबड़तोड़ छापामारी अभियान शुरू किया। प्रशासन की छापामारी कार्रवाई के चलते खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। इस दौरान प्रशासन की टीम ने मौके से दो ट्रैक्टर ट्रालियों को कब्जे में ले लिया। जबकि एक खनन माफिया को हिरासत में लेने की बात भी सामने आ रही है। जिसके चलते देर रात्रि कुछ क्षेत्र में खनन कर रहे माफिया मौके से ट्रैक्टर ट्राली और जेसीबी मशीनों के साथ फरार हो गए। एसडीएम अंकुर वर्मा ने बताया की कुछ खनन माफिया ग्रामीण न
क्षेत्र से मिट्टी उठाकर देवबंद में अवैध रूप से कॉलोनी का भराव कर रहे हैं, स्थानीय लोगों की सूचना पर खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि अवैध रूप से खनन करने वाले माफिया को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। छापेमारी की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
शनिवार और रविवार के अवकाश को उठाते हैं फायदा
गौरतलब हो की शनिवार और रविवार का अवकाश होने के चलते कुछ खनन माफिया इसका लाभ उठाते हैं और सांपला रोड, मंगलौर रोड, देवीकुंड रोड समेत अन्य स्थानों पर बेरोकटोक खनन का काम करते हैं। लेकिन शनिवार की देर रात्रि एसडीएम अंकुर वर्मा ने खनन माफिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "