मुज़फ़्फ़रनगर।चरथावल क्षेत्र के गांव मथुरा में देवबंद मिल की तानाशाही मिल द्वारा दो सेंटर गांव में पास कराकर एक ही केंद्र को चला जा रहा है और दूसरे सेंटर को बंद कर रखा है जिससे किसानों को अपने गेहूं की फसल बोने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है भारतीय किसान यूनियन के नेता विकास शर्मा द्वारा उच्च अधिकारियों को सारे मामले से अवगत करेंगे और जल्द से जल्द दूसरे सेंटर को भी चालवणे की मांग की गई अगर नहीं दूसरा सेंटर चलता तो उक्त मिल से सेंटर काटकर किसी दूसरे मिल को दिया जाए और मिल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।।
" "" "" "" "" "