I

Trending Videos

IIगोर्खाली सुधार सभा परिसर में पलटन के पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को किया सम्मानित

I

I

I

Iगोरखा राइफल्स कान्छी पलटन (फिल्लौरा) के पूर्व सैनिकों ने गोर्खाली सुधार सभा के परिसर में पलटन के वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी। ऑनरेरी कैप्टन भरत सिंह थापा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में वीरों का स्मरण किया गया।

I

I

I

Iवक्ताओं ने कहा कि 5/9 गोरखा राइफल्स कान्छी पलटन का गठन एक जनवरी 1963 में बीरपुर देहरादून में हुआ था। 1965 के भारत-पाक युद्ध में नवीं गोरखा के कान्छी पलटन को भी युद्ध में भाग लेने का गर्व प्रदान हुआ। छह दिनों तक चले इस युद्ध में यूनिट ने दुश्मनों से लोहा लेते हुए उनके सोलह टैंक और 26 थ्रीटन को धराशायी कर दिया। 11 सितंबर 1965 के दिन फिल्लौरा पुलिस स्टेशन सहित फिल्लौरा के ऊपर कब्जा किया। इस युद्ध में यूनिट के 30 जवान वीरगति को प्राप्त हुए और 86 जवान घायल हुए। पलटन की वीरता के लिए भारत सरकार ने नवीं गोरखा राइफल्स की पलटन को फिल्लौरा बैटल हॉनर से सम्मानित किया।

I

I

I

Iसूबेदार मेजर पीराबोम मल्ल, सूबेदार अखिलेश कुमार व सूबेदार विनोद कुमार खत्री की पत्नी को स्मृति चिन्ह देकर वीर नारियों से सम्मानित किया। देहरादून फिल्लौरा भूतपूर्व सैनिकों ने पूर्व सैनिक संगठन के सदस्य ऑनरेरी कैप्टन दुर्गा बहादुर अधिकारी, सूबेदार तिलक सिंह ठकुरी एवं सूबेदार लिपिक शंकर शाही को सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य अतिथि कर्नल एसके अरोड़ा एवं पलटन के सेवानिवृत्त अफसर, संजय पुन, राकेश कुमार थापा, संजय घले, कर्ण बहादुर रोका, दुर्गा बहादुर छेत्री, ईश्वर सिंह थापा, दिल बहादुर थापा, रघुमान श्रेष्ठा, अजय कुमार खत्री, दिनेश गिरी मौजूद रहे।I



Source link

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *