{“_id”:”66e352f81b59b0a7aa0d5f84″,”slug”:”fraud-of-rs-50-lakh-in-the-name-of-selling-land-case-registered-dehradun-news-c-5-1-drn1030-499951-2024-09-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Dehradun News: जमीन बेचने के नाम पर 50 लाख की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जमीन बेचने के नाम पर 50 लाख की धोखाधड़ी करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि रकम लेने के बाद आरोपी ने कम जमीन का बैनामा पीड़ित के नाम किया। पटेलनगर प्रभारी निरीक्षक केके लुंठी ने बताया कि अनूप नेगी निवासी इंदिरा नगर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित का पवन नौटियाल निवासी ग्राम देवीपुर देहरादून से मौजा ईस्ट होप टाउन में 28 लाख रुपये प्रति बीघा की दर से जमीन का अनुबंध हुआ था। उसने आरोपी को सवा चार बीघा जमीन के एक करोड़ 19.50 लाख का भुगतान कर दिया। इसके बाद आरोपी ने कुल ढाई बीघा जमीन का ही बैनामा किया। पीड़ित ने जब बची जमीन का बैनामा करने को कहा तो उसने गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी।