कौशाम्बी/प्रशांत कुमार मिश्रा
संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ से लटका मिला शव,हत्या की आशंका
कौशाम्बी। जनपद कौशाम्बी में घर से लापता हुई एक बालिका का शव आम के पेड़ पर लटका हुआ मिला है।लड़की की खोजबीन कर रहे परिजनों ने जब शव लटका देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।घटना मंझनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है।जानकारी के अनुसार नेम का पूरा गांव की 17 वर्षीय बालिका अचानक गायब हो गई।परिजन उसे खोज रहे थे किसी ने घर थोड़ी दूर पर आम के पेड़ पर शव लटके होने की सूचना दी।मौके पर पहुंचे परिजनों ने सूचना पुलिस को दी।लड़की के परिजन मामले में हत्या किए जाने की बात कह रहे हैं।लड़की के बिस्तर से एक मोबाईल मिला जिसकी काल हिस्ट्री में लड़की ने किसी युवक से काफी देर बात कीहै।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Byte — परिजन
" "" "" "" "" "