अनुज त्यागी/राजसत्ता पोस्ट
उत्तम शुगर मिल खाईखेड़ी में पेराई सत्र का हुआ शुभारंभ
मुज़फ्फरनगर।गांव खाईखेड़ी स्थित उत्तम शुगर मिल में वर्ष 2022-23 के पेराई सत्र का आज शुक्रवार सुबह को विधिवत शुभारंभ किया गया,पेराई-सत्र का शुभारंभ हवन यज्ञ पूजन के बीच मिल अधिकारियों और किसानों ने सामूहिक रूप से कैन मशीन में गन्ना डालकर किया गया, मिल के सभी अधिकारियों वह किसानों ने यज्ञ में आहुति दी।।
पेराई सत्र के शुभारंभ में पहली गन्ने की तौल गांव खाईखेड़ी के किसान मनोज त्यागी,जीतू त्यागी ने की।
आज उत्तम शुगर मिल खाईखेड़ी पेराई सत्र के शुभारंभ में मुख्य रूप से वाइस प्रेसिडेंट विकास कुमार, DGM संजीव कुमार , कैन मैनेजर पवन जैनर, चीफ़ अकॉउंट अनिल चौहान , EDP मैंनेजर वसी हैदर जैदी, प्रोडकशन मैनेजर आलोक मितल सिक्योरटी मैनेजर दिनेश शर्मा,किसान नेता हरिओम त्यागी पूर्व प्रधान खाई खेड़ी, सतपाल त्यागी नेता जी,संजय त्यागी ब्लाक प्रमुख भारतीय किसान,मनोज त्यागी, धर्मवीर त्यागी ,भोला त्यागी युवा नेता खाई खेड़ी, भगत सिंह पूर्व प्रधान तुगलकपुर, नवाब सिंह पूर्व प्रधान तुगलकपुर, मोहित त्यागी पंकज त्यागी, हिमांशु त्यागी, रवित त्यागी ,टीनू त्यागी सहित बड़ी संख्या में किसानों की आज मिल परिसर में मौजूदगी रही।।
" "" "" "" "" "