बाइट-प्रवेन्द्र सिंह डोबाल,एसएसपी हरिद्वार
हरिद्वार संवादाता
हरिद्वार जनपद के मंगलौर थाना क्षेत्र में आज देर रात पुलिस और बदमाशों की भीड़ में एक बदमाश हुआ घायल वही एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर करार होने में सफल हो गया जिसके लिए पुलिस के द्वारा क्षेत्र में कांबिंग की जा रही है,
मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी प्रवेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में जनपद में सघन वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इसी कड़ी में कोतवाली मंगलौर के नहर पटरी नसीरपुर कला पुरकाजी मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया हुआ था जिसमें पुलिस के द्वारा वाहनों को रोक कर चेकिंग किया जा रहा था इसी दौरान एक तेज गति से आई हुई गाड़ी को जब रोका गया तो उसने गाड़ी नहीं रोकी और वह वापस गाड़ी को भागने लगा, जब पुलिस के द्वारा गाड़ी का पीछा किया गया तो कुछ दूर चलने के बाद गाड़ी सवार दोनों बदमाश उतर कर भागने लगे जिसमें पीछे बैठे बदमाश ने पुलिस पर फायर झोक दिया जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया वहीं एक बदमाश अंधेर का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा जिसकी धड़पकड़ के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, पकड़े गए घायल बदमाश ने अपना नाम में मेहराज पुत्र कमरुद्दीन निवासी गढ़मुक्तेश्वर जिला हापुड़ उम्र 50 वर्ष बताया, घायल बदमाश को उपचार हेतु सिविल हॉस्पिटल रुड़की भर्ती कराया गया है
पुलिस मुठभेड़ की जानकारी मिलने के बाद तत्काल एसएसपी परमेंद्र सिंह डोबाल मुठभेड़ स्थल पर पहुंचे और मुठभेड़ की जानकारी ली इसके बाद SSP रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचे जहां पर उन्होंने घायल बदमाश से भी जानकारी ली,शुरुवाती पूछताछ में जानकारी मिली है घायल बदमाश अभी कुछ दिन पूर्व थाना मंगलोर क्षेत्र के लिब्बारेडी में हुई लूट में शामिल था, समाचार लिखे जाने तक बदमाश के अपराधी इतिहास की जानकारी की जा रही है
बता दे कल देर रात एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के अचानक शहर से लेकर देहात तक औचक निरीक्षण किया था,जिसमे देहात क्षेत्र के अधिकारियों की देर रात कोतवाली मंगलौर में ली थी बैठक, अधिक समय से लंबित अथवा हीनियस क्राइम की विवेचनाओं का जाना हाल, दिए आवश्यक दिशा निर्देश,मफरुर, वांछित एवं इनामी अपराधियों एवं वारंटियों की धरपकड़ तेज करने को कहा।।
" "" "" "" "" "