मुज़फ्फरनगर,गुरुवार 27 जून: शहर कोतवाली क्षेत्र के न्याजुपुरा निवासी युवक ने 7 माह पूर्व शादी कर लाई पत्नी को पति ने उतारा मौत के घाट,पुलिस ने हत्यारे पति अरबाज को आलाक़त्ल सहित किया गिरफ्तार,शादी कर अरबाज घर वालों से छिपाकर कर रख रहा था पत्नी चाहत को,पत्नी चाहत पति अरबाज़ से माँगती थी खर्चा तो बढ़ा विवाद,योजना को बनाकर पत्नी चाहत की हत्या, गला काट सर किया अलग हाथों की उंगलिया काटी,हत्यारे पति अरबाज़ को पुलिस ने मौके से किया गिरफ्तार, 1 साथी फरार,

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1-अरबाज पुत्र इस्लाम निवासी न्याजूपुरा थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

वांछित/फरार अभियुक्त का नाम व पता-

1.- शाहरुख पुत्र रफीक निवासी जोगियो वाली गली न्याजूपुरा थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर

थाना नगर कोतवाली काली नदी का मामला,

पूछताछ का विवरण- प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त अरबाज उपरोक्त द्वारा बताया गया कि उसनें करीब 07 माह पूर्व अपने घरवालों को बिना बताये चाहत नाम की लडकी से शादी कर ली थी तथा उसे मकान बदल-बदल कर अपने साथ रख रहा था। चाहत बहुत अधिक खर्चा करती थी और उसके खर्चे रोज बढ़ते ही जा रहे थे इस बात को लेकर मेरा उससे लडाई-झगड़ा होता था। मैंने यह बात अपने दोस्त शाहरुख को बतायी। हम दोनों ने चाहत से पीछा छुड़ाने के लिये उसकी हत्या की योजना बनाई। योजनानुसार हम दोनों ने 01 सप्ताह पूर्व अपने किराये के कमरे पर चाकू से गर्दन काट कर चाहत की हत्या कर दी तथा पहचान छुपाने के उद्देश्य से सर व हाथ के पंजे काट कर शव को बोरे में भर कर नदी में जलकुंभी में फैंक दिया। नदी में जलकुंभी होने के कारण शव आगे नही बहा जिस के कारण आज हम दोनों शव को जलकुंभी से निकालकर नदी में बहाने के लिये आये थे कि पुलिस द्वारा मुझे पकड़ लिया गया।

गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-

1.थानाध्यक्ष श्री अक्षय शर्मा थाना कोतवाली नगर,
मुजफ्फरनगर।

2-उ0नि0 श्री विनोद कुमार अत्री थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर

3- म0प्र0उ0नि0 निशा थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

4- म0का0 588 सोनम थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

5-का0 258 शिवकुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *