प्रदेश के केबिनेट मंत्री अनिल कुमार नें मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, पुरकाजी और शुक्रताल मे बाढ़ से हुए नुकसान और सोलानी नदी की सफाई को लिखा पत्र
अनुज त्यागी,राजसत्ता पोस्ट
मुजफ्फरनगर,6 अगस्त मंगलवार:केबिनेट मंत्री विज्ञान एवं प्रौधोगिक विभाग अनिल कुमार ने जनपद के खादर क्षेत्र में आई बाढ़ को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने लिखा है धर्मनगरी शुकतीर्थ हजारों वर्ष पूर्व से ही पवित्र तीर्थस्थल है। वर्तमान में देशभर से प्रतिवर्ष लाखों साधु-संत एवं श्रद्धालु शुकताल गंगाघाट पर गंगा स्नान, पूजा अर्चना एवं श्रीमद् भागवत कथा करते हैं। गत वर्ष आपके आशीर्वाद से गंगा की पवित्र जलधारा को सोलानी नदी के माध्यम से शुकताल में लाकर सराहनीय व प्रशसनीय कार्य किया गया था। वर्तमान में सोलानी नदी में अत्यधिक सिल्ट / गाद जमा होने से गंगा की जलधारा में अवरोध उत्पन्न हो रहा है, जिस कारण मेरी विधानसभा क्षेत्र-पुरकाजी के खादर क्षेत्र में जलभराव व बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने से हजारों किसानों की फसल खराब हो गयी है, जिससे स्थानीय जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अतः आपसे सादर अनुरोध है कि स्थानीय निवासियों एवं श्रृद्धालुओं की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए जनहित में सोलानी नदी की सफाई / खुदाई का कार्य कराये जाने की कृपा करें
दूसरे पत्र में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने लिखा है मेरी विधानसभा क्षेत्र-पुरकाजी, जनपद-मुजफ्फरनगर के अन्तर्गत सोलानी नदी के तटीय किनारे पर तटबन्ध का निर्माण कार्य कराया जाना प्रस्तावित है, जो स्टेरिंग कमेटी के दिनांक 02.12.2019 को मा० मंत्री जी, जलशक्ति विभाग, उ०प्र० सरकार की अध्यक्षता में सम्पन्न उ०प्र० राज्य बाढ़ नियंत्रण परिषद की स्थायी संचालन समिति की 52वीं बैठक में स्वीकृत है। बैठक का कार्यवृत्त संलग्न है (संलग्नक-क)। टेक्नो इकोनॉमिक क्लीयरेंस ऑफ स्कीम के द्वारा जनपद-मुजफ्फरनगर में सोनाली नदी के दायें किनारे पर पुरकाजी खादर में तटबंध निर्माण के कार्य की परियोजना का कार्यवृत्त संलग्न है (संलग्नक-ख)।
दिनांक 03.08.2024 को उपजिलाधिकारी-पुरकाजी, सिंचाई विभाग के अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों के साथ मेरे द्वारा पुरकाजी के बाढ़ ग्रस्त स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षणोपरान्त यह देखा गया कि क्षेत्रीय किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ तथा बाढ़ के कारण रास्ते भी जगह-जगह अवरूद्ध हो गये हैं, स्कूली बच्चों और क्षेत्रीय जनता का आवागमन भी बाधित हो गया है।
अतः आपसे सादर अनुरोध है कि जनहित में क्षेत्रीय स्थानीय जनता को प्रतिवर्ष आने वाली बाढ़ जैसी विभीषका से मुक्ति दिलाने हेतु तटबन्ध के निर्माण हेतु उक्त परियोजना पर प्रदेश स्तर पर अथवा नाबार्ड से धन आवंटन कराते हुए शीघ्र कार्य प्रारम्भ कराये जाने का कष्ट करें।
" "" "" "" "" "