कौशाम्बी/प्रशांत कुमार मिश्रा
शीतला धाम दर्शन करने आए यात्रियों से दबंगों ने सिराथू रेलवे स्टेशन में की मारपीट, कई घायल
कौशाम्बी। मामला कौशाम्बी जनपद के सिराथू रेलवे स्टेशन का है जहा बनारस से शीतला धाम दर्शन करने आए यात्रियों से दबंगों ने मारपीट की, जानकारी के मुताबिक ट्रेन से उतरते समय मामूली बात को लेकर कहासुनी हुई, जिसपर एक दर्जन अज्ञात लोगों ने आकर यात्रियों को जमकर पीटा, दबंगों ने बच्चों और महिलाओं को भी नही बक्शा, रेलवे पोलिस के सामने दबंग यात्रियों को पीटते रहे, जीआरपी पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही, सिराथू रेलवे स्टेशन का है पूरा मामला
"
"" "" "" "" "