हरिद्वार/रुड़की
भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ स्वतंत्रता दिवस से पूर्व राज्य में छात्रों और अन्य लोगो को 11हजार तिरंगा झंडे वितरित करेगा। भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ उत्तराखंड की प्रदेश स्तरीय वर्चुअल बैठक में तय किया गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर हर हर तिरंगा अभियान के तहत शिक्षक प्रकोष्ठ राज्य में 11 हजार तिरंगे झंडे वितरित करेगा।
बैठक में भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ प्रदीप त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रत्येक घर पर तिरंगा झंडा फहराने का आह्वान देशवासियों से किया है। भाजपा ने इसे हर घर तिरंगा अभियान का नाम दिया है जिसके तहत भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ ने भी राज्य में छात्रों और शिक्षकों व अन्य घरों में ग्यारह हजार झंडे वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होने सभी जिला संयोजको और सह संयोजको को स्वयं के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाओं एवं समाजसेवियों व बुद्धिजीवियों के सहयोग से अपने अपने जनपदो में कम से कम 501 झंडे वितरित करने के निर्देश दिया है। पांचों प्रदेश सहसंयोजको को भी अपने जनपदों में हर घर तिरंगा अभियान की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी गई।
बैठक में प्रदेश संयोजक डॉ प्रदीप त्यागी,सहसंयोजक त्रिलोचन प्रसाद सेमवाल रुद्रप्रयाग, शशिकला सत्याल पिथौरागढ़, नन्दन अल्मिया बागेश्वर, डा नवीन भट्ट नैनीताल, राजेंद्र चौहान हरिद्वार, जिला संयोजक सुषमा बालियान, प्रजापति नौटियाल, गोविंद सिंह रावत, श्रष्टि आहूजा, बबीता रावत, मधु त्यागी,चंद्रपाल परमार, शूरवीर सिंह नेगी, यशपाल शर्मा,स्वतंत्र मिश्रा, वीरेन्द्र प्रभु, धर्मपाल सिंह, मनोरमा नैनवाल, महादेव मैठाणी आदि उपस्थित रहें।