जमीन का जबरन करना चाहते थे बैनामा,भूमाफियाओं के साथ मिलकर घटना को दिया गया अंजाम

सहारनपुर, देवबंद।

देवबंद में भूमाफियाओं का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बाबा गैंग से जुड़े बेख़ौफ़ भूमाफियाओं ने खुलेआम रॉयल पैलेस के मलिक का अपहरण का प्रयास किया। घटना से आक्रोशित लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया जिसे देख आरोपी मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच आरंभ कर दी है।

नगर के मंगलौर पुलिस चौकी के समीप स्थित रॉयल पैलेस के मलिक पूर्व सभासद मोहम्मद आकिल सोमवार को अपने कार्यालय में बैठे हुए थे। इसी दौरान वहां पहुंचे बाबा गैंग के सदस्यों ने पूर्व सभासद मोहम्मद आकिल को जबरन उठाकर गाड़ी में डालने लगे, आकिल द्वारा शोर मचाने पर एकाएक मौके पर भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। इसके बाद भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया और अपहरण कर रहे लोगों को घेरने का प्रयास किया। भीड़ के हंगामा के चलते आरोपी मौके से फरार हो गए। उधर सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित का कहना है कि आरोपी उसकी जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं और उसे गाड़ी में डालकर जबरन जमीन का बैनामा करना चाहते थे। जबकि उक्त जमीन के खाते में कई लोगों के नाम दर्ज हैं। जब उसने इंकार कर दिया तो आरोपी उसे जबरन गाड़ी में डालने लगे। पीड़ित पूर्व सभासद ने आरोपियों से अपनी जान का खतरा भी बताया है। पीड़ित के मुताबिक आरोपी भू माफिया का पुत्र बाबा
गैंग का सक्रिय सदस्य है। जो पुलिस पर फायरिंग करने के आरोप में जेल जा चुका है। उधर, प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया तहरीर के आधार पर मामले की जांच जारी है। दोषी लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जाएगा।

अपहरण का प्रयास करने के बाद, फिर फोन पर दी जान से मारने की धमकी

सोमवार की सुबह बाबा गैंग के सदस्यों द्वारा रॉयल पैलेस के मालिक के अपहरण का प्रयास बड़ी घटना है। पीड़ित द्वारा आरोपियों को जान से मारने की धमकी देने का एक ऑडियो भी पुलिस को दिया गया है। जिसमें बाबा गैंग का सक्रिय सदस्य जो भू माफिया का पुत्र है फोन पर ही गोली मारने की धमकी देता सुना जा रहा है।

देवबंद में पुलिस के लिए सर दर्द बना बाबा गैंग

देवबंद में बाबा गैंग पुलिस के लिए सर दर्द बना हुआ है। इससे पूर्व भी वह जमीन से जुड़े कई मामलों में हस्तक्षेप करता नजर आता है। क्योंकि उक्त आरोपी पूर्व में भी एक व्यक्ति की दुकान को तोड़कर जबरन कब्जा कर चुके हैं। इतना ही नहीं पुलिस पर जानलेवा हमला करने के आरोप में जेल भी जा चुके हैं। अब देखना है कि पुलिस पूरे मामले में क्या कार्रवाई करती है।

वर्जन….

पूरे मामले में गंभीरता के साथ जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सागर जैन, एसपी देहात सहारनपुर।

प्रशांत त्यागी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *