आवाज ए हक ने खालापार में फहराया तिरंगा
मुजफ्फरनगर
खालापार टंकी चौक पर समाजसेवी संस्था आवाज ए हक ने खालापार टंकी चौक पर बड़ी धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया इस मौके पर मुख्य अतिथि खालापार चौकी इंचार्ज अखिल चौधरी मौजूद रहे. कार्यक्रम में सैकड़ों की भीड़ ने चार चांद लगाए. कार्यक्रम का संचालन हाजी कमर ने तथा अध्यक्षता शादाब खान ने की. झंडा फहराने के बाद राष्ट्रगान गया. इस दौरान अखिल चौधरी ने कहा कि यह दिन देश के इतिहास का बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है इस दिन को हमें पूरे जोश खरोश के साथ मनाना चाहिए. संस्था के अध्यक्ष शादाब खान ने कहा कि 26 जनवरी संविधान का दिन है हमारे देश में सभी धर्मों को आजादी से जीने का अधिकार इसी दिन की बदौलत मिला है यह मुल्क और हमारे देश के कानून पूरी दुनिया में भारत को सबसे खूबसूरत लोकतंत्र वाला देश बनाते हैं. उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के लोगों को मिल जुल कर रहना चाहिए. और किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए इस दौरान कार्यक्रम मैं समाजवादी पार्टी के नेता राकेश शर्मा, अंसार आढ़ती, बसपा नेता हाजी जियाउर रहमान, अलीम सिद्दीकी, रालोद के समद खान ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम में हाजी वसीम , शोबी खान, इम्तियाज नेता, नदीम खान इजहार खान जावेद , सावेज खान, फैसल खान, मोहम्मद मुजफ्फर, नजर खान, सहित भारी संख्या में नौजवान मौजूद रहे।।
" "" "" "" "" "