मास्को। रूस के एक स्कूल में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। गोलीबारी में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 घायल हो गए। रूस के गृह मंत्री ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है।
समाचार एजेंसी रायटर्स ने बताया कि घटना इजेवस्क इलाके के एक स्कूल की है। जानकारी के मुताबिक, एक अज्ञात बंदूकधारी शख्स स्कूल में घुसा और अचानक गोलीबारी कर दी। मृतकों में स्कूल का सिक्योरिटी गार्ड भी शामिल है। बताया जा रहा है कि मृतकों में स्कूली बच्चे भी हो सकते हैं। बाद में बंदूकधारी ने खुद को भी गोली मारकर जान दे दी।
" "" "" "" "" "