राजसत्ता पोस्ट
Breaking news
अपना दल एस ने पांच जिलाध्यक्षों की घोषणा की
लखनऊ, 28 नवम्बर। अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने इटावा सहित पांच जिलों के अध्यक्षों के नाम की घोषणा शनिवार को की।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने बताया कि झांसी के जगरूप सिंह सचान, शाहजहांपुर के अयोध्या प्रसाद मौर्य, प्रतापगढ़ के बृजेश पटेल, गाजीपुर के लल्लन प्रसाद गुप्ता तथा इटावा के जिलाध्यक्ष विकास बाबू शाक्य मनोनीत किए गए हैं।
पटेल ने बताया कि तीन जिलों में युवा मंच के जिलाध्यक्ष का भी मनोनयन किया गया है। इनमें प्रतापगढ़ में युवा मंच का अध्यक्ष राजकुमार पटेल, महराजगंज का अनुज कुमार पटेल तथा झांसी युवा मंच का अध्यक्ष धर्मेश वीरपुरा को मनोनीत किया गया है।