मुजफ्फरनगर।अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने 3 सितंबर व्यापारी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया,कार्यक्रम की अध्यक्षता भीमसेन कंसल ने की मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल व पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय एवं सीओ हिमांशु गौरव नई मंडी रहे सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया,

व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल ने अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर अतिथियों का स्वागत किया व्यापार मंडल के द्वारा जनपद के पांच समाजसेवियों का भी स्वागत किया जिसमें सुरेंद्र शर्मा ( वरिष्ठ अधिवक्ता ) डॉक्टर खेमचंद धीमान अरविंद भारद्वाज (वरिष्ठ पत्रकार ) डॉक्टर एम एल गर्ग( वरिष्ठ चिकित्सक) एनके अरोरा (वरिष्ठ अधिवक्ता आयकर ) का सम्मान किया गया

अभी हाल ही में हुए लूट के खुलासे मैं प्रशासन की पूरी टीम का व्यापार मंडल द्वारा स्वागत किया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने बोलते हुए कहा कि पुलिस पूरी तत्परता से अपना काम कर रही है मेरी बैकग्राउंड भी व्यापारी परिवार से है और मैं व्यापारी का दर्द अच्छी तरह समझता हूं अगर कभी भी किसी व्यापारी को कोई परेशानी महसूस होती है और वह सबके सामने मुझसे बात नहीं कर सकता है तो बाद में अकेले में मिल कर मुझको बताएं मगर बताएं अवश्य उन्होंने इस स्वागत के लिए व्यापारियों की भी भूरी भूरी प्रशंसा की तथा कहा कि आपके स्वागत सत्कार से हमारी पूरी टीम की हौसला अफजाई हुई है मैं इसके लिए व्यापारियों को भी बधाई देता हूं उनका आभार व्यक्त करता हूं व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल ने अपने संबोधन में कहा कि 3 सितंबर व्यापारी दिवस हम लोग प्रत्येक वर्ष मनाते आ रहे हैं और सरकार से डिमांड है कि 3 सितंबर व्यापारी दिवस घोषित किया जाए आज पूरे देश में बाल दिवस मजदूर दिवस किसान दिवस शिक्षक दिवस सभी दिवस मनाया जा रहे हैं मगर सरकार को राजस्व देने वाले व्यापारी जो प्रत्येक आपदा में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर के चलते हैं उनका कोई दिवस नहीं इसलिए 3 सितंबर को व्यापर जरूर घोषित किया कार्यक्रम में संजय मित्तल राजेंद्र सिंघल महेश चौहान प्रमोद त्यागी राकेश ढींगरा अंशुमन अग्रवाल जयपाल शर्मा नीरज बंसल अमित राय जैन धारा सिंह पाल डॉ पुनीत सिंघल अमित अग्रवाल विवेक गर्ग अनुराग सिंघल महेंद्र मित्तल अनिल तायल जगदीश वाधवा राजीव मित्तल राजीव गुप्ता महमूद आलम ऋषि पाल राजेश गोयल अंकित गर्ग नरेश अरोरा नितिन जैन राहुल मारवाड़ी बंटी गाबा श्याम सुंदर संदीप गुप्ता अमजद सैफी परवीन धीमान प्रमोद जैन मोहित गर्ग संजय गुप्ता इंद्रसेन बिंदल मुदित जैन सचिन गोयल मदन लाल बंसल सुरेंद्र मित्तल मोहल्ला मित्तल नवनीत गोयल विनोद वर्मा दीपक मदान भानु प्रताप दीपक मित्तल राजेश वर्मा अभी भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *